Liver Cancer Symptoms and Treatment: लीवर का कैंसर या तो लीवर में शुरू होता है या लीवर में शरीर के अन्य अंगों से फैलता है। दूसरे भागों से होकर लीवर तक होने वाले कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाने वाला ठोस ट्यूमर है, जिसके एक मिलियन से अधिक मामलों का हर साल निदान किया जाता है। जानिए लीवर कैंसर के दौरान डाइट और एक्सरसाइज के बारे में